विधायक रणवीर सिंह निक्का के जनता दरबार में अपनी समास्याओं को लेकर पहुंच रहे नूरपुर विधानसभा के लोग

People of Noorpur assembly reaching the Janata Darbar of MLA Ranveer Singh Nikka with their problems.

नूरपुर विधायक रणवीर सिंह निक्का के जनता दरबार में नूरपुर विधानसभा के लोग प्रतिदिन अपनी समास्याओं को लेकर पहुंच रहे हैं विधायक रणवीर सिंह निक्का प्रतिदिन आए लोगों की समास्याओं को सुन रहे हैं और उनका समाधान भी कर रहे हैं और समाधान करवाने की कोशिश करते हैं ताकि लोगों की कार्य जल्द हो सके । विधायक रणवीर सिंह निक्का से मिलने कल्याण सीमित लौहारपुरा के सदस्य पहुंचे। कल्याण सीमित लौहारपुरा का मुख्य उद्देश्य गरीब लोगों की, गरीब बीमार सेवा, गांव के विकास कार्यों में सहयोग करना , बच्चों और युवाओं,समाज को नशे से दूर रखना व समाज में फैल रही कुरीतियों को लेकर जागरूक करना तथा जनकल्याण सेवा करना है

कल्याण सीमित लौहारपुरा प्रधान हरी सिंह ने कहा कि आज हम कल्याण सीमित लौहारपुरा के सभी सदस्य विधायक रणवीर सिंह निक्का से मिलने आए हैं और अपनी कमेटी के बारे में बात की है उन्होंने हमें हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है और हमें कहां है कि आप हमें जो भी जनकल्याण सेवा का कार्य बताएंगे हम उसमें सहयोग अवश्य करेंगे हमारी समिति का मुख्य उद्देश्य जनकल्याण कार्यों को करना , नशें की लत जो फैल रही है उसे रोकना तथा जिन गरीब लोगों के अगर कार्य नहीं हो पा रहे हैं उन्हें करवाना है।

डन्नी पंचायत वासी प्रीतम ने कहा कि हमारे गांव में बस सुविधा की समास्या है क्योंकि जो भी बस उस तरफ जाती है वह डन्नी से वापिस चली जाती है डन्नी से मलकबाल को दो किलोमीटर एरिया है उसके बीच केवल एक बस जो 12 बजे जाती है उसके बाद कोई बस सर्विस नहीं है हमारे यहां से लोग पैदल चल कर जाते हैं तभी उन्हें बस मिलती है मैं इस समास्या को लेकर विधायक रणवीर सिंह निक्का के पास आया हूं और विधायक रणवीर सिंह निक्का के हमें आश्वस्त किया है कि वह जल्द इस समास्या का समाधान करवाएंगे।