सोलन में 9वीं रफी नाईट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

9th Rafi Night competition organized in Solan

सोलन में नौवीं रफी नाईट का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विजय फॉर्म द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में खाद्य आपूर्ति विभाग के निदेशक राम कुमार गौतम बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस मौके पर नगर निगम कार्यकारी मेयर मीरा आनंद ,पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष कुमारी शीला विशेष रूप से उपस्थित रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष तरसेम भारती ने की। रफी नाइट में हिमाचल के साथ साथ चंडीगढ़ , पंजाब हरियाणा के कलाकारों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया और अपनी कला का प्रदर्शन कर खूब तालियां बटोरी।

इस मौके पर विजय फॉर्म के अध्यक्ष तरसेम भारती और खाद्य आपूर्ति विभाग के निदेशक राम कुमार गौतम ने बताया कि संस्था द्वारा नौवीं बार गायन और नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में कलाकार बढ़चढ़ कर भाग ले रहे है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की समृद्ध संस्कृति को ज़िंदा रखने केलिए और उभरते हुए कलाकारों को मंच प्रदान करने के उदेश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। वहीँ उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से ही नई पीड़ी को हिमाचल की कला और संस्कृति के बारे में जानकारी मिलती है। इन्ही प्रयासों की वजह से हिमाचल की कला आज तक जीवित है।