हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना को लेकर तैयारी हुई मुकम्मल,

Preparations complete for counting of votes for Hamirpur Assembly by-election.

हमीरपुर में विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के लिए प्रशासन द्वारा तैयारी पुरी की जा चुकी हैं। जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी मनीष सोनी ने बताया कि हमीरपुर के बाल स्कूल में सुबह 8:00 बजे मतों की मतगणना का कार्य शुरू होगा। जिसके लिए शुक्रवार को कर्मचारियों की रिहर्सल की गई है।

जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी मनीष सोनी ने बताया कि शनिवार सुबह 8:00 हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव के मतगणना मटन के मतगणना का कार्य शुरू किया जाएगा सबसे पहले पोस्टल बैलट पेपर मतों की गणना होगी। उसके बाद ईवीएम मशीन के मतों की मतगणना की जाएगी। इसके लिए कर्मचारियों की बाल स्कूल में शुक्रवार को रिहर्सल की गई है।वहीं मनीष सोनी ने बताया कि मतगणना के लिए 11टेबल लगाए गए है। जिसके लिए 14 टीमें लगाई गई है। इसके अतिरिक्त अन्य कर्मचारी भी मतगणना के लिए लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि तीन टेबल पोस्टल बैलट पेपर की मतगणना के लिए लगाए गये है। जिसमें कर्मचारियों पांच टीम में तैनात की गई है।