जिला की सबसे बड़ी सब्जी मंडी में नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं

जिला की सबसे बड़ी सब्जी मंडी में नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाएं

सोलन सब्जी मंडी में आने वाले व्यापारियों और किसानों को मूलभूत सुवधाएं नहीं मिल रही है। यह आरोप मंडियों में आने वाले किसानों ने लगाए है। उन्होंने कहा कि जिला की मुख़्यमंडी होने के बावजूद भी यहाँ सुविधाएं न के बराबर है। जिसकी वजह से यहाँ आने वाले व्यापारियों और किसानों को बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वह चाहते है कि सोलन सेब मंडी में सभी आधुनिक सुविधाएं होनी चाहिए जो अन्य मंडियों में होती है। उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधाएं न मिलने की वजह से व्यापार पर भी फर्क पड़ रहा है।

रोष प्रकट करते हुए किसान विजय और यशपाल शर्मा ने कहा कि सोलन सेब मंडी में पानी की बेहद किल्लत है। जिसकी वजह से मंडी के शौचालयों की सफाई नहीं हो पाती। वहीँ मंडी में चालकों और व्यापारियों के नहाने की व्यवस्था नहीं है। लोग दूर दूर से यहाँ फसल लेकर आते है तो यहाँ विश्राम की कोई व्यवस्था नहीं है। उन्होंने बताया कि फसल यहाँ रात के समय ही पहुंचना आरम्भ हो जाती है लेकिन रात के समय में यहाँ के कई हॉल में लाइट तक का प्रबंध नहीं है जिसकी वजह से किसानों को फसल छांटने में काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। । इस लिए वह चाहते है कि सोलन सेब मंडी में यह सभी सुविधाएं होनी चाहिए।