सोलन सेब मंडी में सेब की पहली खेत पहुंच चुकी है कोटखाई की अर्ली वैरायटी ने सबसे पहले सोलन की सेब मंडी पर दस्तक दी है। लेकिन फिलहाल अभी सेब मंडी अपने पूरे यौवन पर नहीं आई है। अभी कुछ ही पेटियां ही सोलन पहुंची है। यहां आने वाले सेब के व्यापारियों और बागवानों को किसी भी दिक्कत परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए एपीएमसी सोलन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। यह जानकारी एपीएमसी सोलन के चेयरमैन रोशन ठाकुर ने मीडिया को दी
चेयरमैन रोशन ठाकुर में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि सोलन सेब मंडी में सेब पहुंचना आरम्भ हो चुका है। उन्होंने बताया कि सोलन से मंडी में करीबन 1100 पेटी सेब की पहुंच चुकी है वहीं परवाणु में भी सेब की पहली खेप पहुंचनी आरंभ हो गई है। परवाणु में अभी तक करीबन 700 सेब की पेटियां पहुंच चुकी है। उन्होंने बताया कि यहां आने वाले व्यापारियों को किसी भी तरह की दिक्कत परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं सड़क पर किसी भी तरह से यातायात प्रभावित न हो इसके लिए एसपी सोलन से मिलकर एक रणनीति भी तैयार कर ली गई है। जो व्यापारी बाहरी राज्यों से आएंगे उनका पंजीकरण भी एपीएमसी सोलन द्वारा किया जाएगा। वहीं सभी आढ़तियों को यह बोला गया है कि वह बागवानों का भुगतान जल्द से जल्द करें और व्यवसाय में पारदर्शिता रखें