शिमला सैहब सोसायटी वर्कर यूनियन के तहत सफाई कर्मचारियों ने एमसी के खिलाफ़ मोर्चा खोल दिया है।सफाई कर्मचारियों ने बीते वर्ष एमसी आयुक्त को 32 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा था जिस पर कोई काम न होने से सफाई कर्मचारियों ने आज उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और एमसी को चेताया कि अगर समय रहते मांगों पर गौर नहीं किया तो आंदोलन को तेज करने के साथ विधान सभा का घेराव भी किया जायेगा।
सैहब सोसायटी वर्कर यूनियन के प्रधान जसवंत सिंह ने कहा कि पिछले एक साल से एमसी ने उनकी मांगों पर गौर नहीं किया है ऐसे में आज उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया है।सेहब सोसाइटी वर्कर यूनियन की प्रमुख मांग कर्मचारियों को एमसी में मर्ज करने, ईपीएफ सुविधा, सालाना 39 छुट्टियां,समय पर प्रमोशन सहित 32 सूत्रीय मांग पत्र दिया है लेकिन अभी तक इसमें एमसी ने कोई भी कार्य नहीं किया है। अगर मांगी नहीं मानी गई तो भविष्य में आंदोलन को उग्र किया जायेगा और विधान का घेराव भी किया है। मामला लेबर कोर्ट में भी उठाया गया है जिसका निर्णय भी कुछ दिनों में आ जाएगा।