नूरपुर विधानसभा में रणजीत बक्शी जनकल्याण सभा गरीबों,बिमारी से जूझ रहे परिवारों की मसीहा बन कर रही मदद

Ranjit Bakshi Jankalyan Sabha in Noorpur Assembly is helping the poor and the families suffering from diseases by becoming the Messiah.

विधानसभा नूरपुर पंचायत भलेटा के वार्ड नंबर 1 की रहने वाली विधवा त्रिशला देवी अपने घरेलू सामान व दो बेटों के साथ एक छोटे-से व टूटे फ़ूटे रसोई घर में रहने को मजबूर है!
आपको जानकारी दे दें कि त्रिशला देवी का एक बेटा पूरी तरह से मानसिक रूप से अपंग है तथा दूसरा बेटा भी साधारण है!
रोते-रोते अपना दुखड़ा सुनाते हुए त्रिशला देवी ने बताया कि उसने सरकार व प्रशासन द्वारा सहायता के लिए सबके दरवाजे खटखटाये मगर कहीं से उन्हें सहायता प्राप्त नहीं हुई!
मगर पिछले लगभग तीन वर्षों से नूरपुर क्षेत्र में आम जनता की सेवा में जी जान से जुटी हुई है!एक बार फिर त्रिशला देवी की सहायता के लिए आगे आई है! सभा अध्यक्ष अखिल बख्शी ने बताया कि महिला बरसाती मौसम से डर कर हमारे पास सहायता के लिए पहुंची थी!
उन्होंने कहा कि सभा द्वारा तूरंत प्रभाव से महिला की सहायता हेतु 25,000 हजार रुपए का चैक दिया गया है तथा इस परिवार की हर संभव मदद का भी भरोसा दिया गया है!
सभा अध्यक्ष अखिल बख्शी ने स्थानीय विधायक द्वारा चुनावों के दौरान पक्के घर बनाने के लिए दी गई पर्ची नंबर 497 का जिक्र करते हुए कहा कि पक्का घर बनाने का वादा कर विधायक द्वारा इस गरीब परिवार की सहायता के लिए मात्र 40 बैग सीमेंट के साथ 4 किवंटल सरिया दिया गया हैं!
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मैं विधायक महोदय का इस सहायता तथा नेक कार्य के लिए धन्यवाद करता हूं!अखिल बक्शी ने जनता से अपील करते हुए कहा की त्रिशला देवी की सहायता जरूर करें!