सोलन में कुत्तों की बढ़ती संख्या को लेकर शहरवासी लगातार नगर निगम अधिकारियों को शिकायतें कर रहे थे । इन कुत्तों की संख्या को तो कम नहीं किया जा सकता लेकिन अब उनकी बढ़ती संख्या पर लगाम लगाने के लिए नगर निगम सोलन शहर में विशेष ड्राइव चलाने जा रही है। ताकि शहर वासियों को आवारा कुत्तों से कुछ वर्षों में निजात मिल सके यह जानकारी नगर निगम की कमिश्नर एकता कप्टा ने मीडिया को दी ।
नगर निगम कमिश्नर एकता कप्टा उन्होंने बताया कि शहर में कुत्तों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए पशुपालन विभाग के चिकित्सकों के द्वारा कुत्तों की नसबंदी की जाएगी । जिसमें सभी नियमों शर्तों को ध्यान में रखते हुए यह अभियान चलाया जाएगा । उन्होंने कहा कि यह अभियान धीरे धीरे सभी वार्डों में चलाया जाएगा। जिसके तहत नगर निगम कर्मी कुत्तों को पकड़ कर पशुपालन विभाग में लाएंगे ओर पशु चिकित्स्क उनका ऑपरेशन करेंगे। फिर उन्हें कुछ दिनों बाद जहां से लाया गया होगा वहीं फिर छोड़ा जाएगा ।