सोलन में ठोडो मैदान खिलाड़ियों के लिए छोटा पड़ता जा रहा है। जिसके कारण खिलाड़ियों को खेलने में दिक्कत आ रही है। सभी तरह के खिलाड़ी इस मैदान में खेलने के लिए आते है। एक साथ क्रिकेट ,फ़ुटबाल हॉकी के खिलाड़ी प्रेक्टिस करते देखे जा सकते है। इसके अलावा एथलीट खिलाड़ी भी यहाँ दौड़ लगाते हुए देखे जा सकते है। क्रिकेट हॉकी और फुटबाल की गेंद से अचानक लगने के कारण कई चोटिल भी हो जाते है। ठोडो मैदान के साथ ही काफी वर्षों से इनडोर स्टेडियम प्रस्तावित है। जिसका काम अभी सरकारी फाइलों में ही चल रहा है। खिलाड़िओं ने इस इंडोर स्टेडियम की मांग को तेज़ कर दिया है वह चाहते है कि इस का निर्माण जल्द होना चाहिए ताकि सभी को खेल का उचित स्थान मिल सके
खिलाडियों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि ठोडो मैदान में सभी तरह के खिलाड़ी खेलने के लिए आते है लेकिन किसी को भी यहाँ अच्छी तरह खेलने का स्थान नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि अगर ठोडो मैदान को थोड़ा चौड़ा किया जाए और जो इंडोर स्टेडियम यहाँ प्रस्तावित है वह जल्द बना दिया जाए तो खिलाडियों को खेलने का उचित स्थान मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि जब सारे खिलाड़ी यहाँ खेलते है तो किसी को भी खेलने के लिए स्थान नहीं मिलता है जिसकी वजह से उनकी खेल प्रतिभा दम तोड़ रही है।