शैलेन्द्र गुप्ता क्षेत्रीय अस्पताल सोलन जहाँ सोलन शिमला और सिरमौर से रोगी इलाज करवाने के लिए पहुंचते है। इलाज से पहले उनके लिए काउंटर पर पर्ची बनाना एक बड़ी चुनौती होती है। अस्पताल की अव्यवस्था के कारण पर्ची काउंटर के लिए एक ही खिड़की है जहां से महिला, पुरुष और बुजुर्ग पर्चियां बनवाते हैं। पर्ची बनाने के लिए मरीजों को घंटों कतार में खड़े रहना पड़ता है। वहीं बुजुर्गों के लिए भी कोई अलग से काउंटर नहीं है। इस कारण बुजुर्ग भी लाइन में लगकर पर्ची बनवा रहे हैं। दो कर्मचारी के सहारे 1500 लोगों की पर्ची बनाने का कार्य चला हुआ है।इसी तरह एक दवा काउंटर होने से मरीजों को काफी दिक्कत आ रही है। रोजाना अस्पताल में बारी को लेकर दवा काउंटर के पास झगड़े का माहौल बन रहा है।
इस बारे में रोष प्रकट करते हुए भाजपा प्रवक्ता शैलेन्द्र गुप्ता ने स्वास्थ्य मंत्री को घेरते हुए कहा कि उनके गृह क्षेत्र में भी रोगियों को अस्पतालों में मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही है। रोगियों को चिकित्स्कों के पास पहुंचने से पहले पर्ची बनानी पड़ती है। लेकिन पर्ची बनाने के लिए एक ही काउंटर चल रहा है। जिसकी वजह से रोगियों को लम्बी कतारों में लगना पड़ता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री का अस्पताल की तरफ की कोई ध्यान नहीं है। स्वास्थ्य सेवाएं पूर्ण रूप से चरमरा चुकी है। रोगी बेहद परेशान है।