जिनके निकले अवैध पानी के कनेक्शन , उन पर होगी सख्त कार्रवाई

Strict action will be taken against those who have illegal water connections

एकता कप्टा  सोलन नगर निगम द्वारा शहर में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें वह घर घर जा कर अवैध पानी के  कनेक्शनों की जांच कर रहे है। उनके द्वारा अभी तक करीबन दस ऐसे कनेक्शन पाए गए है जो पूरी तरह से अवैध थे। जो बिना किसी अनुमति और बिना किसी पानी के मीटर के चल रहे थे। यह कनेक्शन किस ने दिए और कब लगे इस बारे में भी जांच की जा रही है।  आप को बता दें कि नगर निगम अधिकारी प्रत्येक वार्ड में जा कर पानी के कनेक्शनों की जांच कर रहे है। जो भी कनेक्शन अवैध पाया जा रहा है उस कनेक्शन को काट कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।  यह जानकारी नगर निगम कमिश्नर एकता कप्टा ने मीडिया को दी।
नगर निगम कमिश्नर एकता कप्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि विशेष अभियान के तहत अवैध कनेक्शनों को काटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि  यह कार्रवाई उन लोगों पर की जा रही है जो बिना किसी अनुमति  और मीटर के सीधे मुख्य पाइप से अपनी पाइप जोड़ कर पानी की चोरी कर रहे थे।  उन्होंने बताया कि जिन अवैध कनेक्शनों को अधिकारियों द्वारा काटा जा रहा है।  उन भवन मालिकों  को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। उन  के खिलाफ  सरकारी पानी चुराने के आरोप में नगर निगम एक्ट के अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।