सोलन में इंडोर स्टेडियम बीरबल की खिचड़ी बन चुका है। ऐसा हम इस लिए कह रहे है क्योंकि वर्षों से इस स्टेडियम को बनाने के दावे सरकार द्वारा किए जा रहे है। लेकिन आज तक यह योजना सिरे नहीं चढ़ पाई है। यही वजह है कि सुविधाओं के अभाव के कारण खिलाड़ियों की प्रतिभा यूँ ही दम तोड़ रही है। खिलाड़ियों को उम्मीद थी कि यह इंडोर स्टेडियम बनेगा तो किसी भी मौसम में पहले से बेहतर खेल पाएंगे। लेकिन इंडोर स्टेडियम है कि बनने पर ही नहीं आ रहा है। आप को बता दें कि यह इंडोर स्टेडियम ठोड़ो ग्राउंड के बिलकुल साथ ही बनाए जाने का प्रस्ताव है। जिसके लिए पैसा भी आ चुका है और भवन निर्माण कार्य करने के लिए ज़मीन के पेड़ भी काटे जा चुके है।
जब इस बारे में जिला खेल अधिकारी सविंदर कैथ से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जहाँ यह स्टेडियम बनना है वहां किसी व्यक्ति की ज़मीन भी आ गई है। लेकिन वह व्यक्ति ज़मीन के तबादले को लेकर राजी हो गया है।