आज दि चामियां कृषि सेवा सहकारी समिति के सौजन्य से 300 पौधों का रोपण किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया। जिसमें संयुक्त पंजीयक सहकारी सभाएं हिमाचल प्रदेश के रजनीश जसवाल जी ने पौधारोपण की शुरुआत की। सभा सचिव हेमंत कुमार व चौरींधारा वाला कार्यकारिणी कमेटी के प्रधान नेरश ठाकुर ने बताया कि उन्होंने फॉरेस्ट विभाग की नर्सरी कंडाघाट से 300 पौधे लिए जिसमें देवदार, बन, कचनार एवं अन्य कई प्रकार के 300 से अधिक पौधे खरीद कर अपने क्षेत्र में लगाने का संकल्प लिया। और उन्होंने सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर संयुक्त पंजीयक सहकारी सभाएं हिमाचल प्रदेश के रजनीश,प्रबंधन समिति के प्रधान रघुवीर सिंह, उप प्रधान देवेंद्र सिंह, उप प्रधान चामियां पंचायत व D.O सोलन बुधीराम, कण्डा सहकारी समिति के प्रधान सुंदरम ठाकुर जी सभी उपस्थित रहे।