शिमला के टैक्सी ड्राइवर की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सोलन शूलिनी टैक्सी यूनियन ने भी इस घटना की नींदा की है और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग भी की है। देवभूमि टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष अशोक चौहान ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए और कहा कि अगर पुलिस चौकन्नी होती तो इस घटना को टाला जा सकता था। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद से सभी टैक्सी चालक बेहद दहशत में है और रात के समय अनजान सवारियों को टैक्सी की सेवाएं देनी ही बंद कर दी है। उन्होंने हिमाचल पुलिस को और जागरूक होने की सलाह दी है। आप को बता दें कि पंजाब के दो युवकों ने शिमल में टैक्सी को किराए पर लिया और उसके बाद चालक की हत्या कर उसका शव नहर में फेंक दिया और उसकी गाड़ी और पैसे भी लूट लिए थे जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया है ।
देवभूमि टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष अशोक चौहान ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि शिमला के टैक्सी ऑपरेटर की हत्या को लेकर सभी चालकों में भय का माहौल देखा जा रहा है क्योंकि ऐसी घटना किसी भी चालक के साथ हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस घटना पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। वहीँ उन्होंने सभी टैक्सी ऑपरेटरों को आग्रह किया है कि अगर वह कोई टैक्सी बुक करते है तो वह अपने ग्राहक से आधार कार्ड ज़रूर लें और उसकी कॉपी यूनियन में अवश्य जमा करवाएं साथ ही वह कहाँ जा रहे है इस बारे में भी विस्तृत जानकारी दें। अपने ग्राहकों की फोटो भी यूनियन से सांझा करें तभी टैक्सी चालक सुरक्षित रह सकता है।