एल आर ग्रुप में बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन के लिए आगामी बुधवार 3 तारीख को शत प्रतिशत मेगा प्लेसमेंट ड्राइव चलाई जाएगी। इसके अंतर्गत बड़े प्लेसमेंट कैंप का आयोजन होगा। इसमें एल आर के पिछले दो वर्षों के पास आउट विद्यार्थियों के साथ-साथ अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की भी बेहतर प्लेसमेंट करवाई जाएगी।इसमें पॉलिटेक्निक ,एमबीए ,बीबीए, बीसीए एम फार्मा ,बी फ़ार्मा , इंगिनियरिंग और होटल मैनेजमेंट के छात्रों के लिए विभिन्न नामी कंपनियों के साथ संपर्क साधा गया है।जिसमें तकनीकी एवं ग़ैर तकनीकी क्षेत्र से जुड़ी कंपनियाँ भी आयेंगी।
प्लेसमेंट में पंजीकृत छात्र ही ड्राइव में हिस्सा ले सकेंगे। पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है और पंजीकरण करने वाले छात्रों में अधिक संख्या फाइनल ईयर के छात्रों की है। एल आर इंस्टीट्यूट ने युवाओं को अपना बायोडाटा से लेकर बैठने व बात करने की कला को भी सिखाया है ताकि प्रबंधन द्वारा किए गए प्रयासों में सभी छात्रों को रोज़गार मिल सकें।
कैंपस के डायरेक्टर डॉ नेंटा ने बताया कि उन्होंने अलग-अलग विभागों के ऐसे युवाओ को भी बुलाया गया है जिनका प्लेसमेंट अभी तक नहीं हुआ है। पिछले दो सालों में जो विद्यार्थी कहीं प्लेसमेंट नहीं हो पाए हैं या फिर वह चूक गए हैं उन्हें अलग-अलग विभागों के विभाग अध्यक्षों ने चिन्हित कर बुलाया है। उन्होंने कहा कि आज के युग में हुनरमंद युवाओं की जरूरत होती है, लेकिन कई बार समन्वय के अभाव में नियोक्ता और युवाओं का संपर्क नहीं हो पाता है। इसी विषय को ध्यान में रखते हुए एल आर ग्रुप ने अपने विद्यार्थियों को औद्योगिक क्षेत्र में रोजगार के लिए तैयार किया है। रोजगार जुटाना और अच्छे अवसर उपलब्ध करवाना यही एल आर इंस्टिट्यूट का मुख्य उद्देश्य है और एल आर भविष्य में भी अपने विद्यार्थियों को इस तरह की नामी कंपनियों में इंटर्नशिप और रोजगार के लिए अवसर दिए जाएंगे।