30 जून को सोलन में आयोजित होगी रफ़ि नाइट प्रतियोगिता

Rafi Night competition will be organized in Solan on 30th June

हिमाचल के गायको के लिए अच्छी खबर है कि सोलन में जून माह में रफ़ि नाइट का आयोजन बड़े स्तर पर किया जा रहा है विजय फोरम पिछले कई वर्षों से यह प्रतियोगिता करवाती आ रही है। यह जानकारी संस्था के अध्यक्ष रवि कंवर ने मीडिया को दी उन्होंने बताया कि हिमाचली कलाकारों को मंच प्रदान करना उनकी संस्था का लक्ष्य है। जिसे वह पिछले कई वर्षों से करते आ रहे हैं। जिसमें वह सैकड़ों कलाकारों को मंच प्रदान कर चुके है। जो आज कल कला जगत में बड़ा नाम कमा चुके है। वहीँ इस मौके पर ग्रुप और सोलो डांस की प्रितियोगिता का भी होगा आयोजन।

संस्था के अध्यक्ष रवि कंवर ने बताया कि इस बार रफी नाइट मुरारी मार्केट में 30 जून को आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी करेंगे । वहीँ कार्यक्रम का समापन स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल करेंगे। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा सोलन में ऑडिशन आयोजित किए गए थे जिसमें कालका चंडीगढ़ पिंजौर समेत हिमाचल के कोने-कोने से गायकों ने भाग लिया। ऑडिशन में करीबन 18 प्रतिभागियों को गायन प्रतियोगिता के लिए चुना गया है। उन्होंने बताया कि जो भी इस प्रतियोगिता में विजयी रहेगा उसे संस्था द्वारा ₹11000 का नगर पुरस्कार दिया जाएगा।