लडभड़ोल पुलिस ने पेश की मिसाल 15 दिनों से लापता व्यक्ति को किया परिजनों के हवाले

The fighting police set an example by handing over a person missing for 15 days to his family.

उपमंडल जोगिंदरनगर के अंतर्गत लडभड़ोल पुलिस ने मिसाल पेश करते हुए भवारना पुलिस थाने में 15 दिनों से लापता व्यक्ति को परिजनों के हवाले कर दिया हैं। लडभड़ोल पुलिस की जानकारी के अनुसार लापता व्यक्ति अजय कुमार 34 वर्षीय कांगडा जिले के थुरल उपमंडल के गांव कोतवाल लाहड का रहना वाला हैं। जानकारी के अनुसार लडभड़ोल क्षेत्र के मंगडोल के युवकों ने इस व्यक्ति को रक्तल के पास पुल पर बैठा देखा और उसके बाद युवकों ने इसकी जानकारी इस व्यक्ति से ली और इस व्यक्ति की मदद की। जिसके बाद लडभड़ोल पुलिस को सूचना देने के बाद लडभड़ोल पुलिस ने इस व्यक्ति को वहां लाया और इस व्यक्ति को परिजनों के हवाले कर दिया हैं। परिजनों ने लडभड़ोल पुलिस और मंगडोल के युवकों का धन्यवाद भी किया हैं। पुलिस चौकी लडभड़ोल प्रभारी अनिल कटोच ने पुलिस चौकी में व्यक्ति की सूचना युवको द्वारा फोन के माध्यम से दी जिसके बाद भवारना पुलिस से लापता व्यक्ति की जानकारी हासिल हुई। भवारना पुलिस को लापता व्यक्ति की जानकारी भी सांझा की गई। तथा परिजनों को स्थानीय पुलिस चौकी में बुलाया गया और इसके बाद व्यक्ति को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया हैं।