भट्टाकुफर फल मंडी में नही होगा सेब का कारोबार, APMC ने जारी किए आदेश

भट्टाकुफर फल मंडी (Bhattakufar Fruit Market) में पहाड़ी से गिर रहे पत्थर और मलबे को देखते हुए एपीएमसी(APMC) ने फल मंडी को बन्द करने का आदेश जारी कर दिया है। आढ़तियों को भी पराला मंडी जाने के निर्देश दिए गए है।

मंडी को 2020 में ही असुरक्षित घोषित कर दिया गया था इसके बावजूद भी हर साल यहां सेब का कारोबार हो रहा है। फल मंडी के ऊपर से बरसात में पत्थर गिरते रहते है जिससे यहां खतरा बना रहता है। गंभीर परिस्थितियों को देखते हुए एपीएमसी द्वारा अब मंडी में कारोबार न करने को लेकर नोटिस जारी कर दिया है।

भट्टाकुफर फल मंडी

एपीएमसी के सचिव देव राज ने कहा कि भट्टाकुफर फल मंडी को पहले ही असुरक्षित घोषित किया गया है। यहां पहाड़ी से मलबा और पत्थर लगातार गिरते रहते है। आढ़तियों को पराला मंडी जाने का आग्रह किया गया है क्योंकि भट्टाकुफर में कभी भी पहाड़ी नीचे आ सकती है। इसलिए एहतियात के तौर पर फल मंडी को शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है।