सड़क सुविधा से महरूम लाहौल घाटी के एक मात्र गांव कुरचैड के बाशिंदों को सड़क मार्ग की सुविधा मिलने की आस जगी है। वीरवार को लाहौल स्पीति की नवनिर्वाचित विधायक अनुराधा राणा विधान सभा उपचुनाव जीतने के बाद पहली बार लाहौल घाटी के दौरे पर है। इस दौरे के तीसरे दिन विधायक ने कुरचैड गांव के लिए बनने वाले सड़क मार्ग का भूमि पूजन कर विधिवत सड़क मार्ग का कार्य आरंभ कर दिया है । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस गांव के लोगों की लम्बे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने का विधिवत शुरुआत हो गई है। इस मार्ग के निर्माण पर करीब 2 करोड़ 88 लाख की लागत आएगी।
काबिले गौर है कि आजादी के 76 साल के बाद भी कुरचैड गांव सड़क सुविधा से बंचित है। सडक मार्ग निर्माण कार्य के शुरू होने से गांव वासियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा हैं।