सोलन की संस्था रिफारेस्टर पिछले काफी समय से हिमाचल के पर्यावरण को बचाने के लिए बेहतरीन कार्य कर रही है जिसमें वह प्रदेशवासियों को पौधा रोपण करने के लिए जागरूक तो कर ही रही है साथ में संस्था के सदस्य प्रत्येक वर्ष पौधारोपण का महा अभियान चलाते हैं वह न केवल पौधारोपण करते हैं बल्कि और रोपे हुए पौधों की पूरा वर्ष देखभाल भी करते हैं। आज संस्था के सदस्यों द्वारा सोलन के माल रोड पर पत्र का वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें शहर वासियों से अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की गई साथ में संस्था द्वारा किए जा रहे पौधारोपण कार्यक्रम में सहयोग देने की अपील भी की।
अधिक जानकारी देते हो संस्था के संयोजक एडवोकेट सुनील शर्मा ने बताया कि उनकी संस्था में एडवोकेट, इंजीनियर , डॉक्टर , सरकारी कर्मचारी ,व्यापारी, किसान, आम आदमी सभी सदस्य हैं। सभी मिलकर वर्ष में एक बार पौधारोपण करते हैं इस बार भी 30 जून को वह पौधारोपण करने जा रहे हैं जिसमें राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे । इस मौके पर भारी संख्या में पौधारोपण किया जाएगा। वह जनता से भी अपील करते हैं कि वह भी इस दिन पहुंचकर संस्था का सहयोग करें। सुनील ने बताया कि अभी तक उनकी संस्था करीबन 10000 पौधे रोप चुकी है।