शूलिनी मेले में प्रशासन ने किया बेहतरीन कार्य लेकिन कुछ कमियों में होना चाहिए सुधार

Administration did excellent work in Shoolini fair but some shortcomings should be improved

सोलन में राज्य स्तरीय शूलिनी मेले में हज़ारों लोगों ने शिरकत की। इस मेले में प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधों से सोलन वासी काफी खुश नज़र आए लेकिन कुछ ने प्रबंधन की कमियां भी निकाली और उन्हें भविष्य और सुधार करने की सलाह भी दी। इस बार शूलिनी माता की शोभा यात्रा में भीड़ को पुलिस प्रशासन द्वारा काफी नियंत्रित किया गया। आने जाने के लिए मुख्यमार्ग को छोड़ कर शहर की गलियों का उपयोग किया गया। जिसकी वजह से भीड़ काफी कम रही और चोरी की घटनाएं न के बराबर रही। वहीँ प्रशासन द्वारा जगह जगह पर स्पीकर लगा कर लोगों को जेबकतरों से सावधान के बारे में चेतावनी भी दी गई। वहीँ शहर में जगह जगह एलईडी लगा कर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण करना लोगों को बेहद पसंद आया। चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती से क़ानून व्यवस्था काफी दरुस्त रही।

शहर वासियों सुरेंद्र बहल ,राजेंद्र , मुकेश गुप्ता और सुमित ने कहा कि शूलिनी मेले पर सभी प्रबंध बेहद अच्छे रहे लेकिन इन्हें और अच्छा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सोलन के मॉल रोड़ पर सड़क के बीचो बीच दुकाने लगाई गई जिसकी वजह से लोगों को चलने में काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा। वही उन्होंने कहा कि पहले शूलिनी मेले पर मंदिर गुरूद्वारे और मस्जिद और बाज़ारों को सजाया जाता रहा है लेकिन इस बार भवनों पर लाइटें तक नहीं लग पाई