शिमला के रिज मैदान को प्रशासन ने बनाया रेहड़ी फड़ी मार्केट

The administration converted Shimla's Ridge Ground into a street vendor market.

शिमला के रिज मैदान पर बाहरी राज्यों के कारोबारियों के स्टॉल लगाने को लेकर शिमला लक्कड़ बाजार के कारोबारियों ने मोर्चा खोल दिया है। कारोबारियों ने लक्कड़ बाजार बंद कर शिमला जिला प्रशासन के खिलाफ रोष रैली निकाली और रिज मैदान पर लगाएं गए स्टॉल को तुरंत हटाने की मांग की। कारोबारियों का कहना है कि रिज मैदान एक ऐतिहासिक धरोहर है और देश विदेश से लोग यहां इसकी प्राकृतिक सुंदरता को निहारने के लिए पहुंचते हैं न कि रेहडी फड़ी और गंदगी देखने, ऐसे में रिज मैदान पर दुकानें नहीं लगनी चाहिए।