विकास राज्यस्तरीय शूलिनी मेले पर ठोडो मैदान में दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आज से आरम्भ हो गया है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से आई चुनिंदा टीमें भाग ले रही है। वहीँ पड़ोसी राज्यों की टीमों को भी विशेष आमंत्रण दिया गया है। आज सोलन के ठोड़ो मैदान में विकास काल्टा और कुणाल की अध्यक्षता में पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर समिति के सभी सदस्य और कोच उपस्थित रहे। उपस्थित खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया गया। आयोजक मंडल ने बताया कि युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा में लगाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
अधिक जानकारी देते हुए विकास काल्टा ने बताया कि इस बार वॉलीबॉल प्रतियोगिता युवाओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी क्योंकि इस बार जितनी भी टीमें सोलन पहुंची है वह राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी है। उन्होंने बताया कि इस बार प्रतियोगिता में हिमाचल चंडीगढ़ से आई 12 टीमें भाग ले रही है। जीतने वाली टीमों को नकद इनाम भी रखा गया है। उन्होंने बताया कि आज का युवा गलत रास्ते पर जा रहा है लेकिन खेल ही उन्हें सही मार्ग पर ला सकता है और उनकी ऊर्जा का सही मार्ग पर इस्तेमाल केवल और केवल खेलों के माध्यम से किया जा सकता है। इसी उदेश्य को पूरा करने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती है।