सोलन में अधिक गर्मी पड़ने के कारण टमाटर की फसल समय से पहले ही तैयार होने लग गई है और उसे ज्यादा समय तक किसान खेतों में नहीं रख पा रहे हैं । उसे तुरंत मंडियों में पहुंचाने को मजबूर हो चुके है। ताकि उसका जल्द से जल्द उपभोग किया जा सके। अगर कुछ देर दिन इस फसल को खेतों में रखा जाएगा तो यह यह खेतों में ही पक कर खराब हो जाएगी यही वजह है कि मंडियों में अधिक टमाटर पहुंच रहा है और उसके अधिक दाम किसानों को नहीं मिल पा रहे हैं।
अधिक जानकारी देते हुए सोलन सब्जी मंडी के आढ़ती ने बताया कि पहले टमाटर अन्य राज्यों को सोलन से सप्लाई किया जाता था लेकिन इस बार अधिक गर्मी पड़ने के कारण टमाटर बहुत जल्दी पक रहा है और अधिक लाल होने के कारण उसकी सप्लाई ज्यादा दूर नहीं हो पा रही है। इसलिए सोलन का टमाटर केवल दिल्ली और आसपास के राज्यों तक की सप्लाई हो पा रहा है। जिसके कारण किसानों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस बार टमाटर के दाम ₹500 पर क्रेड तक ही पहुंच पा रहे हैं