जिला सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी चूडधार में शिरगुल महाराज के दर्शन पाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़

Crowd of devotees to get darshan of Shirgul Maharaj at Churdhar, the highest peak of district Sirmaur.

जिला सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी चूडधार में शिरगुल महाराज के दर्शन पाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़
चूड़ेश्वर सेवा समिति की व्यवस्था के अनुसार ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली
जिला सिरमौर के अंतर्गत चूडधार में हिमाचल अपितु बहारी राज्यों से श्रद्धालुओं का आगमन काफी संख्याओं में देखने को मिल रहा
है इतनी तपती गर्मी में जहां पर जल स्रोत एवं गिरी नदी का पानी सूखने की कगार पर देखने को मिल रहा है वहीं पर मैदानी इलाकों से तथा हिमाचल के लोग चुडधार की यात्रा के लिए रवाना हो रहे हैं
हालांकि ज्यादा गर्मी का कारण जहां पर जंगलों में आग लगी है
उसके कारण से भी गर्मी का भयंकर रूप बन गया है जिसके कारण पूरे इलाके में त्राहि मची है
चूड़ेश्वर महाराज के दर्शन करने के लिए दूर -राज क्षेत्र सेश्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है चुडेशवर महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिऐे यहां पर पहले स्नान किया जाता है चूड़ेश्वर महाराज के मंदिर में माथा टेक ने वआशीर्वाद प्राप्त करने के लिए जाते हैं इसी के संदर्भ में चूरू महाराज के भी दर्शन होते हैं तथा चूड़ेश्वर महाराज के साथ शिवलिंग चोटी पर महादेव की प्रतिमा बनाई गई है इस परिक्रमा को पार करते हुए लोग अपनी यात्रा को सफल माना जाता है
उधर पर्यावरण प्रेमी स्वर्गीय किंकरी देवी पार्क समिति के अध्यक्ष विजय कुमार ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि चूड़ेश्वर महाराज के दर्शन करने के साथ-साथ पर्यावरण के क्षेत्र में भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें मंदिर परिसर की साफ सफाई कूड़ा कचरा का भी विशेष ध्यान रखना होगा ताकि किसी भी प्रकार की मंदिर परिसर व रास्ते में गंदगी ना फेले