नालागढ़ विधानसभा के क्षेत्र में 30 जुलाई को होने वाले उप चुनावों को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

Security arrangements increased in Nalagarh assembly area for the by-elections to be held on July 30.

नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक कृष्ण लाल ठाकुर द्वारा दिए गए इस्तीफे के बाद अब क्षेत्र में 10 जुलाई को उपचुनाव होने हैं जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है। और उपचुनावों के मद्देनजर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है पंजाब सीमा पर पुलिस की टीमों द्वारा लगातार नाकाबंदी की गईं है और हर पंजाब की ओर आने और जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है। पुलिस द्वारा जवानों को जगह-जगह तैनात कर दिया गया है और पुलिस की ओर से सुरक्षा के मद्देनजर कई और टीमों को तैनात करने की जिला प्रशासन से मांग की गई है।

इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि उपचुनावों को लेकर पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है और पंजाब सीमा पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और जगह-जगह नाकेबंदी पुलिस की ओर से की जा रही है और जिला प्रशासन से भी और सुरक्षा को देखते हुए टीमों को तैनात करने की मांग की गई है उन्होंने बताया कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 121 पोलिग बूथ बनाए गए हैं जिनमें से 18 पोलिंग बूथ ऐसे हैं जो अति संवेदनशील है। 103 संवेदनशील बूथ है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन से और टीमों को तैनात करने की मांग उठाई गई है साथ ही उन्होंने कहा है कि जिन लोगों ने अपने – अपने हथियार जमा नहीं करवाए हैं वह अपने हथियार जल्दी से जल्दी जमा करवा दे अन्यथा उसके बाद नियमों अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।