बुढ़वार के जंगलों में पूरी तरह सक्रिय हुआ वन माफिया, खैर के दर्जनों अवैध मोछे किए गए बरामद, वन विभाग के अधिकारी बोले मामले की होगी विस्तृत जांच।

Forest mafia became fully active in the forests of Budhhar, dozens of illegal mochas were recovered, forest department officials said that there will be a detailed investigation of the matter.

जिला ऊना के बंगाणा उपमंडल के कई जंगलों में वन माफिया पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। हालत यह है कि रोजाना जिला में या तो वनों को काटने की खबरें सामने आ रही है या फिर अवैध लकड़ी से लदी दर्जनों गाड़ियां पकड़ी जा रही हैं। अब ताजा तरीन मामले में उपमंडल बंगाणा की ग्राम पंचायत बुढ़वार के गांव डोह जंगल में दर्जनों खैर के अवैध मोछे बरामद किए गए हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने सोमवार सुबह सवेरे जंगल में पहुंचकर इस अवैध लकड़ी को काबू किया और वन विभाग के अधिकारियों को मामले की सूचना दी। वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच सारी लकड़ी कब्जे में ले ली है। जबकि दूसरी तरफ ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों पर ही इस तरह की अवैध तस्करी को शह देने का आरोप लगाया है।