उपमंडल जोगिंदरनगर के गांव बल्हड़ा में दो मंजिला स्लेटपोश गौशाला में अचानक आग लगने का मामला सामने आया हैं। जानकारी के अनुसार रविवार को बल्हडा में दोपहर बाद सरवन कुमार की दो मंजिला गौशाला में अचानक आग लगी और गौशाला में रखा घास सहित लकडी भी इस आग की भेट चढ गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार परिवारजन जब दोपहर के समय खाना कर आराम कर रहे थे तो,इसी उन्होंने देखा की घर के साथ लगती गौशाला में आग की लपटें उठने लगी। परिजनों ने शोर शराबा करके गांववासियों को इकट्ठा किया और आग बुझाने के कार्य में जुट गए। स्थानीय ग्राम वासियों ने दमकल विभाग जोगिंदरनगर की टीम को कॉल कर इसकी सूचना दी और मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने इस गौशाला में लगी आग में कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया इस आगजनी की घटना में पीडित को हजारों का नुकसान हुआ हैं। दमकल विभाग जोगिंदरनगर के प्रभारी कर्म सिंह भी इस आगजनी की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर रवाना हुए और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया हैं।