निहरी तहसील के जरल गांव में भीषण अग्निकांड, दो बच्चे और बुजुर्ग बचाई, 11 भेड़े जिंदा जली

Fierce fire in Jaral village of Nihri tehsil, two children and an elderly person saved, 11 sheep burnt alive

हिमाचल प्रदेश में पड़ रही तपतपाती गर्मी के बीच रविवार को निहरी तहसील के जरल गांव में दो स्लेट नुमा दो मंजिला मकान जलकर राख़ हो गए जबकि तीसरे मकान को भी काफी नुकसान पहुंचा है। समय रहते घर के अंदर मौजूद दो बच्चों व एक बुजुर्ग महिला को बाहर निकाल दिया गया नहीं तो एक बड़ा हादसा पेश आ सकता था। इस आगजनी की घटना में पीड़ित परिवार को करीब 50 लख रुपए का नुकसान हुआ है।

जानकारी के अनुसार निहरी तहसील के जरल गांव में रविवार सुबह जब डाबर राम पुत्र आदम राम के पारिवारिक सदस्य खेतों में काम पर गए थे तो घर में अचानक से आग लग गई। आगजनी की घटना के बारे में जब स्थानीय ग्रामीणों को पता लगा तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर घर के अंदर मौजूद दो बच्चों व एक बुजुर्ग महिला को सुरक्षित बाहर निकाला लेकिन निचली मंजिल में बंधी 11 भेड़ बकरियों जिंदा जल गई। ग्रामीणों व दमकल विभाग की टीम ने आग काबू पाने का प्रयास किया लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता उस समय तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। इस आगजनी की घटना में पीड़ित परिवार को करीब 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। और घर के अंदर रखा सारा सामान भी जल गया है। जानकारी देते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जरल के एसएमसी प्रधान गोपाल शर्मा ने बताया कि इस आगजनी की घटना में पीड़ित परिवार को करीब 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है मौके पर प्रशासन व पुलिस की टीम भी नुकसान का आंकलन लगा रही है। दो मकानों में परिवार के करीब 10 सदस्य रहते थे। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि पीड़ित परिवारो की हर संभव मदद की जाए।