नालागढ़ की राख राम सिंह कॉलोनी के साथ करीबन आधा दर्जन के करीब झुंगियों में भीषण आग का मामला सामने आया है आपको बता दें कि आग लगने का कारण धूप की बत्ती से बताया जा रहा है कि पहले एक झुंगी में आग लगनी शुरू हुई और उसके बाद देखते ही देखते आग ने करीबन आधा दर्जन झुंगियों को अपनी चपेट में ले लिया। लोगों ने दमकल विभाग नालागढ़ को सूचित किया गया तो दमकल विभाग की एक टीम ने आधे घंटे की कड़ी मशकत के बाद आग पर तो काबू पा लिया। आग लगने से किसी के जानी नुकसान की तो कोई खबर सामने नहीं आई है लेकिन इस अग्निकांड में पांच झुंगियां जलकर स्वाह हो चुकी है जिसमें प्रवासी मजदूरों का सारा घर का सामान, राशन कपड़े कैश एवं अन्य सामान इस अग्निकांड की भेंट चढ़ चुका है और इस अग्निकांड में प्रवासी मजदूरों को एक लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है प्रवासी मजदूरों ने हुए नुकसान को लेकर स्थानीय प्रशासन से उचित मुआबजे की गुहार लगाई है ताकि वह एक बार फिर अपने घरों को बनाकर अपना जीवन बसर कर सके।