सोलन में व्यापार हो रहा चौपट,सोए पड़े है अधिकारी और नेता

Business is going haywire in Solan, officers and leaders are sleeping

सोलन में पार्किगं की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है।  जिसके चलते सोलन शहर वासियों का व्यापार भी  बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।  सोलन के व्यापारियों ने कहा कि  शहर के  मुख्य बाज़ारों के पास कोई बड़ी पार्किंग नहीं है। अगर वह अपनी कार सड़क पर खड़ी करते है तो उनका भारी भरकम  चालान हो जाता है।  यही वजह है कि वह चालान के डर से बाज़ार ही आना पसंद नहीं कर रहे है। यही वजह है कि  ग्राहक चंडीगढ़ या जीरकपुर जा कर ही खरीददारी करना पसंद करते है।  व्यपारियों ने कहा कि नगर निगम पिछले कई वर्षों से पुराने बस स्टैंड  और रेलवे स्टेशन के समीप  पार्किंग बनाने के दावे कर रहा है लेकिन आज एक यह योजनाएं सिरे नहीं चढ़ पाई है।
व्यापारी मुकेश गुप्ता और  रचित साहनी ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि वह पिछले काफी समय से पार्किंग की मांग कर रहे है लेकिन संबंधित अधिकारी टांग पर टांग रख कर आराम की नींद सो रहे है।  वहीं सांसद , विधायक ,और मंत्री सभी को पार्किंग की मांग के बारे में  अवगत करवा चुके है। उनके कानों पर भी कोई जूं तक नहीं रेंगे रही है। पुराने बस स्टैंड की ज़मीन  नगर निगम को ट्रांसफर हो चुकी है यह दावा फिछले कई वर्षों से किया जा रहा है हकीकत क्या है किसी को कुछ पता नहीं है।    वहीँ जो भूला भटका  ग्राहक अपने वाहन से बाज़ार में आता है कुछ ही मिनटों में उसका भारी भरकम चालान काट कर उसके हाथ में पकड़ा दिया जाता है। वह ग्राहक दुबारा बाज़ार में आने से डरता है