क्तदाताओं का चिकित्सक रीता गायकवाड ने रक्त दान करने के लिए किया धन्यवाद
पूरे विश्व में आज रक्तदान दिवस मनाया जा रहा है। इस बार यह दिवस विशेष थीम पर आधारित है। जिसके तहत आज जितने भी रक्तदाता है उन्हें अनजान लोगों का जीवन बचाने के लिए धन्यवाद किया जा रहा है। सोलन शहर में विभिन्न संस्थाएं रक्तदाताओं के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित कर रही है। सोलन के जेपी हॉस्पिटल में भी यह दिवस धूम धाम से मनाया गया। गायनी की चिकित्स्क रीता गायकवाड ने कहा कि रक्त फैक्टियों में नहीं बनता है यह केवल दान से ही हासिल किया जा सकता है। जो व्यक्ति इसका दान करते है वह अनमोल ज़िंदगियों को बचाते है। जिसके लिए वह सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद करते है।
अधिक जानकारी देते हुए जेपी हॉस्पिटल की चिकित्स्क रीता गायकवाड ने बताया कि आज के समय में रक्त की बेहद कमी रहती है। क्योंकि रोगी लगातार बढ़ते ही जा रहे है जिन्हें आपातकाल में तुरंत रक्त की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन यह तभी मिल सकता है अगर रक्त दाताओं ने अपने रक्त का दान किया हो। इस लिए वह प्रदेश की जनता से आग्रह करते है कि वह वर्ष में एक बार रक्त का दान अवश्य करे। वहीँ जो रक्तदाता समय समय पर हमेशा रक्त दान करते आ रहे है वह सभी चिकित्स्कों की तरफ से उनका धन्यवाद करते है