9 जून 2024 से 11 जून 2024 तक इंदिरा गांधी हिमाचल प्रदेश स्टेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स शिमला में जिलास्तरीय राइफल एसोसिएशन द्वारा 16वीं जिला शिमला शूंटिंग चैंपियनशिप 2024 आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनवारा के प्रतियोगियों ने भाग लिया और चार स्वर्ण पदक और दो रजत पदक अपने नाम किए। सर्वप्रथम किप्स की छठी कक्षा के छात्र लक्ष्य कौशल ने 10 मीटर एयर राइफल सब यूथ श्रेणी में 395/400 स्कोर के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त किया, तथा प्रियांशी अरोड़ा कक्षा नौवीं की छात्रा ने 10 मीटर एयर राइफल महिला सब यूथ श्रेणी में 353/400 स्कोर के साथ रजत पदक प्राप्त किया, इसके बाद रौनक गुलिया कक्षा दसवीं के छात्र ने 10 मीटर एयर पिस्टल यूथ श्रेणी में 364/400 स्कोर के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त किया, इसके साथ-साथ दसवीं कक्षा के छात्र वीरेन गुलिया ने 10 मीटर एयर पिस्टल यूथ श्रेणी में 356/400 स्कोर के साथ रजत पदक प्राप्त किया, इसी विद्यालय की दसवीं कक्षा के छात्र गरिमन औजला ने 10 मीटर एयर पिस्टल सब यूथ श्रेणी में 340/400 स्कोर के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त किया, तथा नौवीं कक्षा के छात्र आरुष सूद ने भी 10 मीटर ओपन साइट एयर राइफल सब यूथ श्रेणी में 249/400 स्कोर के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त किया।विद्यालय पहुँचने पर प्रबंध निदेशक श्री हीरा ठाकुर, उप-प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम ठाकुर ने सभी प्रतिभागियों और कोच श्री आशीष दत्त शर्मा को बधाइयाँ देकर प्रोत्साहित किया।
Students of Kasauli International Public School, Sanwara participated in 16th Shimla District Shooting Championship 2024. It was organized by Shimla District Rifle Association at Indira Gandhi Himachal Pradesh State Sports Complex Shimla, from 9th June 2024 to 11 June 2024 . In this competition Kipsians won four gold medals and two silver medals. Lakshya Kaushal, a sixth grade student of Kips, won the gold medal with 395/400 score in the 10m Air Rifle Sub Youth category, and Priyanshi Arora of class IX scored 353/400 in the 10m Air Rifle Women’s Sub Youth category and received a silver medal . Raunak Gulia of class X won the gold medal with 364/400 score in the 10 m air pistol youth category, along with Viren Gulia, a student of class X got Silver medal in 10 meter air pistol youth men with the score of 356/400, Gariman Aujla of class X won a Gold medal with 340/400 score in 10 M Air Pistol Sub- Youth Men category and Aarush Sood, of class IX, won the Gold medal with 249/400 score in the 10m Open Sight Air Rifle Sub Men category. Managing Director Mr. Hira Thakur, Vice- Principal Mrs. Poonam Thakur encouraged and congratulated all the participants and coach Mr. Ashish Dutt Sharma for this outstanding success.