93791 मतदाता अपने मतों को उपयोग कर चुनेंगे नालगढ़ का विधायक : मनमोहन शर्मा
सोलन में एक बार फिर से आचार संहिता लग गई है। यह आचार संहिता नालागढ़ में हो रहे उपचुनाव के कारण लगी है। यहाँ से विधायक के एल ठाकुर जो निर्दलीय जीत कर आए थे उन्होंने सरकार को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। जिसके चलते नालागढ़ में विधायक की सीट खाली पड़ी थी। जिसके चलते अब यहाँ दुबारा से चुनाव होने जा रहे है। यह जानकारी उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने चुनावों के चलते पूरी तैयारी कर ली है। किसी भी तरह की चुनावों में त्रुटि न रह जाए इसको लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए है।
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन को चुनाव आयोग से आदेश मिलते ही जिला में आचार संहिता लगा दी है। उन्होंने बताया कि 21 जून तक नामंकन किया जा सकेगा। वहीँ 26 जून तक नाम वापसी की जा सकेगी। 10 जुलाई को नालागढ़ में मतदान होगा और 13 जुलाई को मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि नालागढ़ में 93791 मतदाता अपने मतों का उपयोग कर अपने विधायक को चुनेंगे। क़ानून व्यवस्था बनाने के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जा चुके है।