आईईसी यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट ड्राइव के प्रथम चरण का सफल आयोजन

 

· प्लेसमेंट के लिए दिखा छात्रों एवं अभिभावकों में भारी उत्साह !

बद्दी, 07 जून, 2024, जिला सोलन स्थित आईईसी विश्वविद्यालय में अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए प्लेसमेंट के प्रथम चरण का सफल आयोजन किया गया जिसमें सभी योग्य छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर बेहतर प्लेसमेंट हासिल की है, जो आईईसी विश्वविद्यालय के छात्रों को कौशल और ज्ञान से लैस करने की अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। पहले चरण की उल्लेखनीय प्लेसमेंट दर से आईईसी विश्वविद्यालय में एक और प्लेसमेंट ड्राइव के लिए मंच तैयार हुआ है, और जल्द ही शेष छात्रों को भी श्रेष्ठ प्लेसमेंट उपलब्ध करवाने हेतु दूसरे चरण के प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जायेगा।

इस सफल प्लेसमेंट ड्राइव का श्रेय आईईसी विश्वविद्यालय की मैनेजमेंट ने ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट टीम और प्रतिभाशाली छात्रों के समर्पण को देते हुए कहा कि “हम अपने छात्रों को समग्र शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो अकादमिक उत्कृष्टता और उद्योग तत्परता को बढ़ावा देती है। पहले चरण में यह प्लेसमेंट दर इन प्रयासों का प्रत्यक्ष परिणाम है।”

प्लेसमेंट के इस चरण में विभिन्न क्षेत्रों में रोमांचक अवसरों की पेशकश करते हुए लाइफविज़न हेल्थ केयर – झाड़माजरी, एक्मे फार्मास्यूटिकल्स – बरोटीवाला, टॉर्क फार्मास्यूटिकल्स – बद्दी, एबट फार्मा – बद्दी, ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स – बद्दी, ऐरीन हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड – लुधियाना आदि प्रासंगिक कंपनियों ने आईईसी के छात्रों को जॉब करने का मौका दिया, जो विश्वविद्यालय के मजबूत उद्योग कनेक्शन और बेहतर शिक्षा पद्धति को प्रदर्शित करता है।

आप को बता दें कि आईईसी विश्वविद्यालय हिमाचल का एक प्रमुख शैक्षणिक संस्थान है जो विभिन्न विषयों में स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी कार्यक्रमों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है और आधुनिक समय में सफल होने के लिए आवश्यक ज्ञान, कौशल और बेहतर प्लेसमेंट के लिये प्रसिद्ध है।