बारिश के चलते मॉल रोड पर स्थित घर आया खतरे के निशान पर, घर में पड़ी जगह जगह दरारे

 

मॉनसून में हुई भारी बारिश के बाद इस बार जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है जगह-जगह घर गिरने और लोगों के घर में मलवा घुसने के मामले सामने आ रहे हैं सोलन शहर के मॉल रोड पर भी ऐसा ही एक वाकया सामने आ रहा है जहां बारिश के बाद एक घर में दरारे आ चुकी है और घर गिरने की संभावनाएं बढ़ चुकी है घर के मालिक संजय स्वामी का कहना है कि उनके घर के सामने ही एक व्यक्ति ने अपनी जमीन में 90डिग्री  पर  सीधी कटिंग कर दी है जिसके चलते अब उनका घर खतरे के निशान पर आ चुका है घर में जगह-जगह दरारें पड़ चुकी है संजय स्वामी का कहना है कि उन्होंने इस बारे में कई बार प्लॉट मालिक से बात की है परंतु वह इस और कोई संज्ञान नहीं लेता अब उनका घर गिरने की स्थिति में आ चुका है मीडिया के माध्यम से उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से निवेदन किया है कि उन्हें किसी सुरक्षित स्थान पर भेजा जाए