सोलन में हुई ओलावृष्टि से किसानों का लाखों रूपये का नुक्सान हो चुका है। इस बार उन्हें उम्मीद थी कि शिमला मिर्च ब्रोकली , कीवी और टमाटर की फसल से उन्हें बेहद लाभ होगा उन्हें पिछली वर्ष की तरह अच्छे दाम मिलेंगे। लेकिन कल हुई बारिश और भारी ओलावृष्टि ने उनकी सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। गौर तलब है कि कल ओलावृष्टि हुई कुछ देर के लिए ही हुई लेकिन कुछ देर की बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की कई महीनों की मेहनत पर पानी फेर दिया। जिसके वजह से अब सोलन के किसान बेहद परेशान नज़र आ रहे है क्योंकि जो फसल बची है उससे तो बीज की लागत भी पूरी होने की उम्मीद नहीं है।
वहीँ सोलन के किसान सुरेंद्र और दवेंद्र ने बताया कि आधे घंटे की बारिश ने किसानों का लाखों रूपये का नुक्सान कर दिया है। जिसकी वजह शिमला मिर्च ,ब्रोकली , बीन ,गोभी कीवी और टमाटर सभी फसलें पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है। उन्होंने बताया कि वह काफी समय से फसलों पर कीटनाशक दवाएं छिड़क कर फसलों को बड़ा करने के लिए दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे थे। उन्हें उम्मीद थी कि उन्हें लाभ होगा लेकिन ओलावृष्टि होने की वजह अब लाभ के बजाए हानि होने जा रही है। उन्होंने कहा कि किसान कर्ज लेकर कीटनाशक दवाएं छिड़कता है इस बार तो उसके पैसे भी पूरे नहीं हो पाएंगे। इस लिए वह सरकार से आग्रह करते है कि वह खेतों में आएं और जो उचित मुआवजा बनता है वह प्रदान करें।