कृष्ण लाल ठाकुर ने यहाँ के कुछ बड़े बड़े नेता अपने पंचायत के बूथों से भी भाजपा उम्मीदवार को नहीं दिला पाए बहुमत
और चावन के दौरान गाड़ियां भेज कर उनका नाम लेकर वोट अन्य पार्टी को दिलाने की कही थी बात
जिसका आने वाले दिनों में हाई कमान के सामने की जाएगी समीक्षा
एंकर : नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक कृष्ण लाल ठाकुर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और अब उनके इस्तीफा स्वीकृत भी हो गया है जिसके चलते के क्षेत्र में उपचुनाव बहुत जल्दी होने का ऐलान भी हो सकता है इसी के चलते पूरे देश में भाजपा की लोकसभा चुनाव में जीत का जश्न मनाने के दौरान पूर्व विधायक कृष्ण लाल ठाकुर अपने ही नेताओं पर निशान चाहते हुए नजर आए हैं कृष्ण लाल ठाकुर ने कहा है कि यहां के कुछ बड़े-बड़े नेता अपने ही पंचायत के बूथों से भाजपा उम्मीदवार को बढ़त नहीं दिला पाएं हैं और चुनावों के दौरान वह बड़ी-बड़ी गाड़ियां भेज कर लोगों को पार्टी के पक्ष में नहीं बल्कि उसके खिलाफ अन्य पार्टियों को वोट दिलाने के नाम पर उनका नाम इस्तेमाल कर रहे थे जिसको लेकर उनके पास पुख्ता सबूत मिल गए हैं और वह आने वाले दिनों में हाई कमान के सामने इन मामलों को लेकर समीक्षा भी करवाई जाएगी और जो नेता पार्टी के बीच रहकर पार्टी को बदनाम और अन्य दूसरी राजनीतिक पार्टियों का समर्थन करते हैं।
उन्होंने कहा कि उनकी पंचायत में दो बूथ है और वहां से भाजपा के उम्मीदवार सुरेश कश्यप के पक्ष में 75-75 फ़ीसदी मतदान हुआ है।