चंडीगढ़ से शिमला मार्ग खुला या नहीं इस पर सभी की नज़र है। लेकिन आप को बता दें कि परवाणु शिमला फोरलेन पर यात्री करीबन 15 घंटों से फंसे पड़े है। दोनों तरफ सैंकड़ों गाड़ियां जाम में फंसी हुई है। जो यात्री शाम को शिमला से बस से चले थे वह आज सुबह तक जाम में फंसे पड़े है। जिन्हें कोटि से पैदल ही परवाणु तक आना पड़ा। लेकिन परवाणु से भी चंडीगढ़ जाने के लिए उन्हें कोई वाहन नहीं मिल रहा है। जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। छोटे बड़े वाहन रेंग रेंग कर चल रहे है। लेकिन अभी तक परवाणु शिमला रोड़ पूर्ण रूप से नहीं खुली है क्योंकि जैसे ही सड़क से मलबा उठाया जा रहा है और अधिक मलबा फिर पहाड़ से सड़क पर आ जाता है। प्रशासन और शासन दोनों के हाथ पाँव अब भूलते हुए नज़र आने लगे है।
परवाणु में जब जाम में फंसे लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह पिछले कल शाम को 5 बजे शिमला से वोल्वों बस में आए थे लेकिन उनकी बस को कोटि रोक दिया गया है क्योंकि सड़क पर मलबा आया हुआ है। जिसकारण वह कोटि से परवाणु करीबन 6 किलोमीटर बिना कुछ खाए पैदल चल कर पहुंचे है। उन्होंने बताया कि परवाणु से आगे चंडीगढ़ जाने की भी कोई सुविधा नज़र नहीं आ रही है। कुछ यात्रियों ने बताया कि वह काफी घंटों से जाम में फंसे है यह जाम कब खुलेगा यह कोई जानकारी नहीं है।