लाहौल-स्पिति विधान सभा व लोक सभा उपचुनाव के चुनाव में कुल 18977 लोगों ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग

लाहौल-स्पिति विधान सभा व लोक सभा उपचुनाव के चुनाव में कुल 18977 लोगों ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग
लाहौल-स्पिति में कुल मतदान प्रतिशत 80 रहा । जिसमें सर्विस, तथा मतदान भी है शामिल,
सुबह आठ बजे से मतगणना होगी आरम्भ,
विधान सभा उपचुनाव के मतों की गिनती केन्द्रीय विधालय में होगी जबकि लोक सभा के चुनाव के मतों की गिनती राजकीय वारिष्ठ माध्यमिक पाठशाला केलांग में की गई है निर्धारित
विधान सभा के मतों की गिनती के लिए सात प्लस एक टेबल लगाए गए है जबकि लोक सभा के मतों की गिनती के लिए दस प्लस एक टेबल लगाए गए है।
पुलिस प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 57 सीसीटीवी व स्ट्रांग रुम की थ्री टायर व्यवस्था के तहत पूरे मतदान केन्द्र की चैबीसौ पहर रखी जा रही है निगरानी ।
4 जून को होने वाले मतगणना की तैयारियों को ले कर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल कुमार ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी ।