वनों में लगी आग से करोड़ो जीव जंतु और वनस्पति जलकर राख हो रही है वहीँ स्थानीय गांवों के लोग भी आग बुझाने में सहयोग कर रहे हैं।उपमंडल के तहत बनौण बीट में बीते दो तीन दिनों से आग बुझाने में वन विभाग और क्षेत्र में लोग सुबह शाम जुटे हैं वहीँ कई हादसे भी आदमी को झकझोर रहे हैं।
यूँ हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार चौंतड़ा बीट के तहत सालंग-नमेलरी सड़क में खेतड़ू गाँव के पास एक ऐसा ही हादसा पेश आया है जहाँ चौंतड़ा बीट का वन रक्षक वन विभाग और स्थानीय लोगों के सहयोग से जंगल में आग बुझाने के लिए आया हुआ था लेकिन उसकी गाड़ी आग की चपेट में आकर पल भर में ही राख हो गई। इस घटना से वन रक्षक को लाखों का नुक्सान हुआ है।
बाबा कुटिया के पास राख हुआ जंगल
वहीँ बीते कुछ दिनों से बनौण बीट के तहत बाबा बनौण कुटिया में लगी आग से जंगल स्वाहा हो गया है। वन विभाग के कर्मचारी व स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा रहा है लेकिन हल्के हवा के झोंके और प्रचंड गर्मी के कारण आग फिर से सुलगने लगती है।
वन संपदा हो रही राख
वहीँ बनौण बीट के वन रक्षक अमित ने बताया कि इस आग के चलते जंगल की संपदा जलकर राख हो रही है जिससे विभाग को लाखों करोड़ों का नुक्सान हो रहा है। उन्होंनें बताया कि जंगल की आग के चलते कई जीव जंतु और वनस्पति जल रही है।