पलानिया पंचायत में स्वीप टीम ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) टीम अर्की द्वारा आज ग्राम पंचायत पलानिया और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बथालंग में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी (ना.) अर्की यादविंदर पाल ने की।
यादविंदर पाल ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं प्रथम जून, 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतदान में अपने मत का उपयोग अवश्य करें। उन्होंने पोलिंग बूथ पर मतदाताओं को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं पर भी जानकारी दी।
स्वीप नोडल अधिकारी प्रो. यशपाल शर्मा ने कहा कि वे अपने वोट की ताकत को पहचानें और अपने मत का सही उपयोग करें, सही प्रतिनिधि को चुने जिससे लोकतंत्र और मज़बूत होगा। उन्होंने कहा कि अपने सभी काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करें।
इस अवसर पर चित्रकला, नारा लेखन तथा बच्चों द्वारा जागरूकता रैली के माध्यम से सभी लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर प्रो. योगेश कुमार तथा बीएलओ कांता वर्मा, बथालंग विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका गुप्ता, स्थानीय लोग, अध्यापकगण व विद्यार्थी उपस्थित थे।