मांगल स्कूल के विद्यार्थियों ने नुक्कड़-नाटक के माध्यम से जगाई मतदान की अलख

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अर्की की सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) टीम ने आज राजकीय उच्च विद्यालय बागा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मांगल तथा बैरल में मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया।
नोडल अधिकारी प्रो. यशपाल शर्मा ने महिला मंडल, नवयुग मंडल और पंचायत प्रतिनिधियों से लोकतंत्र की मज़बूती के लिए मतदान में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मांगल के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार शर्मा ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को अपने माता-पिता एवं परिचितों को मतदान के लिए जागरूक करने की अपील की।
स्वीप अधिकारी डॉ. हेम राज सूर्या और प्रो. योगेश कुमार ने भी सभी से चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने की अपील की।
विद्यार्थियों ने इस अवसर पर मतदान जागरूकता पर गीत-संगीत और नुक्कड़-नाटक के माध्यम से क्षेत्र के लोगों से लोकसभा चुनावों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।
इस अवसर पर बागा स्कूल की मुख्य अध्यापिका शारदा देवी, महिला मंडल, नवयुग मंडल और पंचायत प्रतिनिधि सहित विद्यार्थी उपस्थित थे।