बिना पेंशन न समाज और न ही परिवार में रही कोई इज़्ज़त कुछ तो करो सरकार : बी एस चौहान

 

हिमाचल प्रदेश कॉर्पोरेट सेक्टर रिटायरी एक्शन कमेटी द्वारा सोलन में बैठक का आयोजन किया गया।  बैठक में अठारह बोर्ड और निगमों के कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता संघर्ष समिति के अध्यक्ष बी एस चौहान ने की।  उन्होंने कहा कि वह कई बार प्रदेश सरकार को पेंशन बहाली के बारे में आग्रह कर चुके है। जिस बारे में उन्हें सरकार से आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है।  उन्होंने कहा कि  पूर्व की भाजपा सरकार भी  उन्हें पांच सालों तक टालती रही ,तो उन्होंने नो पेंशन ,नो वोट का, नारा बुलंद किया था और उन्हें ,सत्ता से बाहर किया था।  अब कांग्रेस सरकार भी,उन्ही के रास्ते पर चलती नज़र आ रही है। इस लिए एक बार वह पुन , आग्रह करते है कि ,उनकी पेंशन को बहाल किया जाए।
संघर्ष समिति के अध्यक्ष बी एस चौहान  ने, रोष प्रकट करते हुए कहा कि, जितने भी पेंशनर्स है उनका मान सम्मान, पिछली सरकारों ने पूरी तरह से छीन लिया है। क्योंकि मनुष्य की कदर पैसे से होती है, उन्हें पेंशन मिल नहीं रही, इस लिए उनकी कदर समाज तो छोडो , घर में भी नहीं हो रही है।  जो कपडे  वह आज से काफी वर्ष पहले , नौकरी पर जाने के लिए पहनते थे।  पैसे के अभाव के कारण वही कपडे , रिपेयर करवा कर डालने पर मजबूर है।  इतना भी पैसा उनके पास नहीं है कि, वह नए कपडे खरीद सकें।  उन्होंने कहा कि पेंशन की आस लिए क़रीबन् ,डेढ वर्ष में ढाईसौ कर्मचारी स्वर्ग सिधार चुके है।  इस लिए सरकार से आग्रह है कि, वह उनके बारे में सोचें, और उन्हें पेंशन उपलब्ध करवाएं।