इसी कड़ी में लाहौल स्पीति भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र बौद्ध ने दी प्रतिक्रिया, बताया घटना दुर्भाग्य पूर्ण।
कहा, यह स्पीति की संस्कृति का हिस्सा नही है
स्पीति के इतिहास में इस तरह की यह पहली घटना देखने को मिला जिसे शान्त इलाके के तौर पर जाना जाता है।
कांग्रेस पार्टी के लोगों ने शान्ति प्रिय इलाके को अशांत बनाने की कोशिश की गई।
कहा, जिस मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया उस मुद्दे पर तिब्बती धर्म गुरु परमपावन दलाई लामा ने कंगना रनौत को पहले ही माफी दे दिया है।
कहा, परम पावन दलाई लामा को अपनी ओछी राजनीति को सफल करने के लिए इस्तेमाल करना सही नहीं है।
उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना, स्पीति युवा कांग्रेस की सोची समझी प्रायोजित कार्यक्रम है। जिसे स्पीति की जनता भलि भांति समझती है।
उधर स्पीति की कांग्रेस पार्टी के कार्यर्कताओं और आम जनता ने अपने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शान्ति पूर्ण विरोध रैली को जानलेवा हमला करार दिया जिस का विरोध प्रकट करते हैं।