सोलन के अस्पताल के बेहद खस्ता हालत है। कहने को तो यह अस्पताल जिला का क्षेत्रीय अस्पताल है। यहाँ सिरमौर शिमला और सोलन के रोगी अपना इलाज करवाने के लिए आते है। लेकिन यहाँ रोगियों को आ कर बेहद हताशा हाथ लगती है। ऐसा हम इस लिए कह रहे है क्योंकि यहाँ पर कभी चिकित्सक नहीं मिलते अगर भूले भटके चिकित्सक सरकार तैनात भी कर दे तो यहाँ उनके आवश्यक टैस्ट नहीं होते। आजकल यहाँ क्रसना लैब को टैस्टिंग का जिम्मा दिया गया है लेकिन उनकी भी टैस्टिंग मशीन नहीं चल रही है। जिसके कारण रोगियों का सही इलाज नहीं हो पा रहा है।
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए मुख्य चिकिस्ता अधिकारी राजन उप्पल ने बताया कि उन्हें भी पता चला है कि क्रसना लैब की की मशीन खराब है जिस कारण रोगियों को भारी दिक्क्त आ रही है। जिसके मध्य नज़र उनके द्वारा क्रसना लैब को लिखित नोटिस जारी कर दिया गया है। उन्हें जल्द से जल्द मशीन ठीक करने के दिशा निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि क्रसना लैबजब टैस्टिंग के सैम्पल ले कर कहीं और भेजते है जिसकारण रोगियों को तीसरे दिन रिपोर्ट मिलती है जिस कारण लोगों को भारी दिक्कत हो रही है।