18 से 25 मई तक होगा मतदाता सूचना पर्चियों का वितरण



सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी (ना.) सोलन डॉ. पूनम बंसल ने आज यहां बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके दृष्टिगत 18 से 25 मई, 2024 तक 53-सोलन (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं को मतदाता सूचना पर्ची (वोटर इन्फॉमेशन स्लिप) और एक मतदाता दिग्दर्शिका (वोटर गाइड) का वितरण किया जाएगा। इस बारे में सभी पर्यवेक्षकों एवं बूथ स्तर अधिकारियों को निर्वाचन क्षेत्र के घर-घर में जाकर प्रत्येक मतदाता को यहां सामग्री वितरित करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस संदर्भ में 17 मई, 2024 को प्रातः 10.00 बजे उपायुक्त कार्यालय के सभागार में एक बैठक भी आयोजित की जा रही है जिसमें सभी पर्यवेक्षक एवं बूथ स्तर अधिकारी मतदाता सूचना पर्ची व अन्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी।