लाहौल स्पीति विधान सभा उपचुनाव के लिए डाक्टर रामलाल मारकंडा ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी भरा अपना नामाकंन।

नामांकन से पहले डॉक्टर राम लाल मारकंडा ने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ केलांग के दुर्गा माता मंदिर से पुलिस मैदान तक निकाली रैली ।

पुलिस ग्राउंड केलांग में जनसभा को संबोधित करते हुए दोनों पार्टियों पर जम कर बरसें
कहा, दोनों पार्टियों ने टिकट देने का भरोसा के बाद धोखा धडी किया है।
कहा, रवि ठाकुर के कारगुजारी के चलते लाहौल स्पीति की जनता को जबरदस्ती उपचुनाव में झोका गया है
कहा, लाहौल स्पीति के विकास को डेढ़ साल पीछे पहुंचा दिया है।
एंकर रीड ___लाहौल स्पीति विधान सभा उपचुनाव के लिए तीसरा नामाकंन डाक्टर रामलाल मारकंडा ने बतौर निर्दलीय भर दिया है। नामाकंन से पहले डॉक्टर राम लाल मारकंडा ने केलांग के दुर्गा माता मंदिर से पुलिस मैदान तक समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ रैली की शक्ल में शाक्ति प्रदर्शन का आयोजन किया गया। नामांकन के बाद पुलिस मैदान केलंग में रामलाल मारकंडा दोनों पार्टियों पर जम कर बरसें। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों डेढ़ महीने तक टिकट को लेकर ठगाते रहे। मुझे आज निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ना पड रहा है।
जब जब मुझे लाहौल स्पीति की जनता ने वोट दे कर जीताया है तब तब लाहौल स्पीति को आगे बढ़ाने में उम्मीद से ज्यादा काम किया है।उन्होंने कहा कि लाहौल स्पीति में खेतीबाड़ी और बागबानी मे मशीनीकरण में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी रवि ठाकुर पर जम कर बरसें, रवि ठाकुर के कारगुजारी के चलते आज लाहौल स्पीति की जनता को जबरदस्ती उपचुनाव में झोका गया है। लाहौल स्पीति की जनता ने रवि ठाकुर को पांच साल के लिए विधान सभा भेजा था लेकिन उन्होंने मात्र डेढ़ साल में ही लोगों को धोखा दिया।