चिट्टा बेचने के आरोप में एक युवती और 3 युवकों को किया गिरफ़्तार
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत किया मामला दर्ज जाँच शुरू
बद्दी पुलिस एसपी इल्मा अफ़रोज़ के दिशानिर्देशा अनुसार नशे की रोकथाम के लिए समेय समेय कारवायी कर रही है इसी के तहत जब एएसआई लख़बीर व पुलिस टीम वर्धमान चौंक के पास गश्त पर थे तो क़रीब 7.30 बजे उन्हे गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग वर्धमान चौंक के आस पास एक कमरे में चिट्टा बेचने का काम करते है पुलिस ने तुरंत कारवाही करते हुए मौक़े पर पहुँचे और जाल बिछा कर जब उन्होंने कमरे की तलाशी ली तो वहाँ से 5 पॉइंट 8 ग्राम चिट्टा बरामद किया कमरे से 4 आरोपी जिनमे एक युवती भी शामिल है चिट्टा बेचने के आरोप में गिरफ़्तार किए चारों आरोपियों की पहचान दिनेश,अरशद मोहित व सपना के रूप में हुई चारो आरोपियों के ख़िलाफ़ पुलिस थाना बद्दी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया
बद्दी थाना प्रभारी राकेश राय ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वर्धमान चौंक के पास एक कमरे की तलाशी ली गई तो कमरे से 5 पॉइंट 8ग्राम चिट्टा बरामद किया और इस संदर्भ में एक युवती और तीन युवकों को गिरफ़्तार किया है जिन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया जायेगा राकेश राय ने लोगो से अपील भी करी की अगर आपके आस पास कोई चिट्टा बेचने का काम करता है तो उसकी सूचना पास के थाने में दे और हम आश्वासन देते है कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा समाज से नशा मुक्त करने में सूचना देकर पुलिस के हाथ मज़बूत करे