सोलन में सडक किनारे फडी लगा कर रोजी रोटी कमाने वाले गरीब मेहनतकश लोगों को प्रशासन और नगर निगम ने जबरन उठा दिया। जिनमें से कुछ फडी चलाने वाले लोगों को बायपास वेंडर मार्केट में किराए पर स्थान दे दिया है। जो फल फ्रूट और सब्जी बेचने वाले वेंडर यहाँ बैठे है वह बेहद मायूस है। उन्होंने कहा कि बेशक उन्हें नगर निगम ने स्थान दे दिया है लेकिन मूल भूत सुविधाएं भी देनी है यह शायद वह भूल गए है। विक्रेताओं ने कहा कि एक तरफ ग्राहकों के न आने से वह बेहद परेशान है ऊपर से नगर निगम की अनदेखी भी उन पर अब भारी पडने लग गई है।
रेहड़ी फड़ी चालकों सुंदर सिंह ठाकुर , सुरेश ,लक्ष्मी देवी ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि वेंडर मार्केट में बैठने के लिए उनसे नगर निगम 1500 रूपये तो ले रही है लेकिन न यहाँ बिजली का कनैक्शन दिया है और न ही यहाँ साफ़ सफाई की जा रही है। गंदगी का ढेर यहाँ बढ़ता जा रहा है। वहीँ दूसरी और पानी का भी यहाँ कोई प्रबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर मार्केट के पास ऑटो या बस स्टॉपेज बना दिया जाए तो यह मार्केट अच्छी चल सकती है अन्यथा इस मार्केट में न कोई खरीददार आएगा और न ही यहाँ कोई विक्रेता आना पसंद करेगा। इस लिए वह आग्रह करते है कि नगर निगम के अधिकारी वेंडर मार्केट की सुध लें।